देवघर: जसीडीह पुलिस व देवीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी से एक युवक शुभम सिंह उर्फ अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से एक अवैध पिस्टल व गोली भी बरामद हुआ है।
उसकी निशानदेही पर देवीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एम्स के नजदीक से गुड्डू वर्णवाल उर्फ अभय संतोष तथा जय प्रकाश वर्णवाल उर्फ रमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
इन दोनों के पास से दो देशी कट्टा व गोली बरामद हुआ है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी बड़ा तालाब के पास नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी मोहल्ले के रहनेवाले अभिषेक सिंह उर्फ शुभम सिंह अवैध हथियार के साथ घूम रहा हैं।
सूचना पर एसडीपीओ पवन कुमार के अगुवाई में टीम गठन कर छापेमारी कराया और अभिषेक सिंह को पकड़ा तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस बरामद किया।
पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी जो देवीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवीपुर पुलिस को निर्देशित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
देवीपुर थाना प्रभारी ने टीम गठन कर थाना क्षेत्र के एम्स के नजदीक के रहनेवाले गुड्डू वर्णवाल व जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा निवासी जय प्रकाश वर्णवाल को गिरफ्तार किया।
साथ ही उन दोनों के पास से एक देशी कट्टा तथा एक ऑटोमेटिक पिस्टल तथा जिंदा कारतूस सहित खोखा भी बरामद किया।
एसडीपीओ पवन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी है, जिसकी जांच की जा रही हैं।
साथ ही आये दिन जसीडीह थाना क्षेत्र के एक मकान के केयर टेकर को धमकाने के दौरान पिस्टल ले जाने का आरोप है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए तीनों को जेल भेज दिया।