कांग्रेस की गलत नीतियों ने देश की एकता और अखंडता को हमेशा कमजोर किया: दीपक प्रकाश

Digital News
1 Min Read

रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय एकात्मता के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले पहले राजनेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।

प्रकाश ने बुधवार को डॉ मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ये बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों ने देश की एकता और अखंडता को हमेशा कमजोर किया।

सत्ता के लिये कांग्रेस ने राष्ट्र की एकता अखंडता को दाव पर लगा दिया। कांग्रेस की तुष्टिकरण पर आधारित राजनीति ने भारत का मुकुट जम्मू कश्मीर के केसर की क्यारियों को रक्त रंजित किया।

डॉ मुखर्जी के बलिदान का ही परिणाम था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को समाप्त कर डॉ मुखर्जी के सपनो को साकार किया है।

Share This Article