रांची: रांची सांसद संजय सेठ ने गुरुवार को चुटिया केतारी बागान में स्थित श्मशान घाट में सांसद निधि से सौंदर्यीकरण एवं स्वर्गद्वार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
सेठ ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि चुटिया श्मशान घाट को व्यवस्थित किया जाए और उसका सौंदर्यीकरण हो।
इसी के तहत आज सांसद निधि से यहां सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सांसद निधि से इस कार्य का होना क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी बात होगी।
विकास के अन्य कार्यों के साथ यह भी एक महत्वपूर्ण कार्य है और सांसद ने इसमें पहल की है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
मौके पर सुजीत शर्मा, मदन केसरी, राधेश्याम केसरी, छत्रधारी महतो आदि मौजूद थे।