हजारीबाग: हजारीबाग के मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को 154 किलो गांजा बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी महेश प्रजापति के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से गांजा लेकर जाया जा रहा है।
इस आधार पर पुलिस ने रांची-पटना स्थित चानो ओवर ब्रिज के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को पकड़ा।
वहीं पुलिस की चेकिंग होते देख पिकअप वैन का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने गाड़ी की जब चेकिंग की तो 28 बड़ा पैकेट मिला जिसमें प्रत्येक पैकेट का वजन करीब पांच किलो और 15 छोटा पैकेट जिसमें प्रत्येक का वजन एक किलो पाया गया।
डीएसपी ने बताया कि 43 पैकेट में कुल 154 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस की बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।