रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक के बेटे अजय हेंब्रम ने साहेबगंज में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार के कार्यालय में घुसकर स्टेनो विनोद कुमार वर्मा की पिटाई कर दी।
स्टेनो ने इस संबंध में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराया है।
स्टेनो ने डीसी रामनिवास यादव और डीडीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्टेनो ने बताया कि झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय हेंब्रम शुक्रवार शाम उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ऑफिस पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने वहां उसकी पिटाई कर दी।
स्टेनो का आरोप है कि शुक्रवार की शाम चार बजे एक व्यक्ति डीडीसी कार्यालय कक्ष का पर्दा हटाकर ताक-झांक कर रहा था।
जब उन्होंने ताक-झांक करने से मना किया तो इस पर विधायक पुत्र ने न सिर्फ उन्हें गालियां दी बल्कि एक थप्पड़ भी जड़ दिया।
आरोप है कि अजय हेंब्रम ने गुस्से में वहां के फाइल और कागजात भी फेंक दिए और कुछ कागजात और फाइल भी लेकर चले गए।
विनोद वर्मा का आरोप है कि अजय हेंब्रम ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी।
विधायक के बेटे अजय हेम्ब्रम के खिलाफ जिरवाबड़ी थाना में एफाईआर दर्ज किया गया है।
हालांकि, आरोपित अजय हेम्ब्रम ने स्टेनो के सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा कि वह डीडीसी के यहां योजना की जानकारी लेने गए थे।
स्टेनो ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि जानकारी लेने वाले आप कौन होते हैं।