देवघर: कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गवर्नर हाउस से प्राप्त स्वच्छता किट, साबुन, मास्क का वितरण डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक और सचेत करते हुए मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी। साथ ही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को जागरूक करते हुए उनके बीच उपायुक्त द्वारा मास्क, साबुन का वितरण किया गया।
उपायुक्त ने मौके पर लोगों को सजग और सतर्क रहते हुए कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क व समाजिक दूरी का अनुपालन करने को कहा।
स्वच्छता किट वितरण के क्रम में उपायुक्त द्वारा लोगों से अपील की गई कि सभी लोग अपने दैनिक जीवन में मास्क को शामिल करें एवं घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना न भूलें ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने जीवन में समाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साफ-सफाई को अहमियत दे तभी वास्तव में हम अपने आप को कोरोना नामक इस वायरस से सुरक्षित रख सकते हैं।