न्यूज़ अरोमा पाकुड़: विधानसभा में आदिवासी सरना धर्म कोड विधेयक पारित होने की खुशी में झामुमो ने बुधवार को रैली निकाली और मिठाइयां बांटी।
मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम यादव, उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम व सचिव समद अली ने कहा कि विगत 20 वर्षों से जिस मुद्दे को भाजपा की सरकारें टालती रहीं उसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादे के मुताबिक पूरा कर दिखाया।
इसके लिए संपूर्ण झारखंड उनका आभारी है। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। मौके पर जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान जिला युवा सचिव उमर फारूक आदि मौजूद थे।