श्रीनगर: श्रीनगर के बाहरी इलाके मल्हूरा में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हैं जिन्हें मार गिराने के लिए मुठभेड़ जारी है।
सोमवार को सुरक्षाबलों को मल्हूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की।
इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है।