लाहौर: पाकिस्तान की एक हिन्दू लड़की को गुरदासपुर निवासी एक लड़के से फेसबुक पर प्यार हो गया है लेकिन दोनों देशों की सीमा उनकी शादी में अड़चन है।
पाकिस्तानी नागरिक सुमन रनतीलाल ने भारत आकर प्रेमी से शादी करने के लिए मोदी सरकार से विशेष अनुमति की मांग भी की है।
सीमापार सूत्रों के अनुसार सुमन पाकिस्तान के कराची में अध्यापिका हैं।
सितम्बर 2019 में फेसबुक पर उनकी जान-पहचान भारत के गुरदासपुर के रहने वाले अमित शर्मा से हुई।
उसने कराची में मनाए दीवाली समारोह की तस्वीरें फेसबुक पर डाली थीं।
तस्वीरें डालने के बाद इन तस्वीरों को देख कर गुरदासपुर निवासी किसी अमित नाम के नौजवान ने उससे फेसबुक पर सम्पर्क किया जो बाद में दोस्ती में बदल गया।
दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई।
अभी तक उनके बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए ही दोनों ने एक-दूसरे को इतना जान लिया कि जिंदगी साथ बिताने का फैसला कर लिया।
सुमन यह नहीं बता सकी कि अमित का परिवार क्या करता है तथा वह गुरदासपुर में कहां रहता है।