गढ़वा: पुलिस ने पिछले सात महीने से फरार प्रेमी-प्रेमिका को प्रेमी दीपक तुरिया के घर खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिगांवा से बरामद किया गया।
पूछताछ के बाद प्रेमी को जेल भेजा गया जबकि प्रेमिका को मेडिकल जांच के अलावा न्यायालय में 164 का बयान के लिए भेजा गया।
केस के अनुसंधानकर्ता पीएसआई रंजीत कुमार ने बताया कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती के पिता ने दिसंबर महीने में थाना में मझिगांवा गांव निवासी युवक दीपक तुरिया पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।
उक्त आलोक पुलिस दोनों पर दबिश बनाने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाई लेकिन सफलता नहीं मिली पाई।
गुप्त सूचना के आलोक में आरोपी के घर मझिगांवा में छापेमारी कर दोनों को बरामद किया गया।