रामगढ़: जिले में कृषि यांत्रिकीकरण उत्साह योजना के तहत लगातार किसानों की मदद की जा रही है। अब जिले के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी सशक्त करने के लिए 80 फ़ीसदी अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं।
मंगलवार को कृषि यंत्र का वितरण विधायक ममता देवी और डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया।
समाहरणालय परिसर में विधायक ममता देवी ने 6 स्वयं सहायता समूह की दीदियों को मिनी ट्रैक्टर एवं रोटावेटर दिया।
साथ ही एक स्वयं सहायता समूह की दीदियों को पावर टिलर सहित अन्य कृषि उपकरण 80 प्रतिशत अनुदानित राशि पर उपलब्ध कराए गए।
विधायक ने इस सराहनीय कदम के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के आखिरी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य कार्य किया जा रहा है।
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सभी व्यक्ति सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक रहें तथा उसका लाभ लें।
विधायक ममता देवी ने जिले के भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी विजय आनंद एवं डीपीएम जेएसएलपीएस गौरव कुमार के साथ कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के अन्य क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की जानकारी ली।