रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सतरंजी बाजार में वज्रपात से मौत हो गयी। बुधवार को तेज बारिश के बीच वज्रपात से बाजार में सब्जी खरीदने गए मजदूर की मौत बाजार परिसर में ही हो गई।
तुपुदाना ओपी के चांद गांव निवासी दाऊद मुंडा (30) मजदूरी करके लौट रहा था।
साप्ताहिक सतरंजी बुधवार बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया था। इस बीच बारिश होने लगी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे दुकान के पास बारिश से बच रहा था।
अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दाऊद मुंडा आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर दो अन्य लोगों को भी तेज झटका लगा था, जिससे वह दोनों दूर फेंका गए थे।
लेकिन दोनों की स्थिति ठीक है। घटना की सूचना पाकर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।