रांची: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन ( पूर्णतः आरक्षित) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
ट्रेन संख्या 07051 सिकंदराबाद-छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, 4, 11, 18, 25 जुलाई तथा 1 अगस्त ( कुल 05 ट्रिप ) को सिकंदराबाद से चलेगी।
सिकंदराबाद प्रस्थान रविवार 21ः35 बजे, काज़ीपेट आगमन 23ः18 बजे प्रस्थान 23ः20 बजे, गोंदिया आगमन 09ः00 बजे प्रस्थान 09ः02 बजे, बिलासपुर आगमन 14ः30 बजे प्रस्थान 14ः45 बजे, राउरकेला आगमन 19ः30 बजे प्रस्थान 19ः45 बजे, हटिया आगमन 22ः30 बजे प्रस्थान 22ः35 बजे, मूरी आगमन 00ः15 बजे प्रस्थान 00ः20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01ः40 बजे प्रस्थान 01ः50 बजे, धनबाद आगमन 03ः50 बजे प्रस्थान 03ः55 बजे, जसीडीह आगमन 06ः47 बजे प्रस्थान 06ः49 बजे, पटना आगमन 11ः45 बजे प्रस्थान 11ः55 बजे एवं छपरा आगमन मंगलवार 15ः25 बजे होगा ।
ट्रेन संख्या 07052 छपरा – सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20,27 जुलाई और 3 अगस्त ( कुल 05 ट्रिप ) को छपरा से चलेगी ।
छपरा प्रस्थान मंगलवार 23ः30 बजे, पटना आगमन 02ः25 बजे प्रस्थान 02ः35 बजे, जसीडीह आगमन 07ः45 बजे प्रस्थान 07ः47 बजे,धनबाद आगमन 10ः55 बजे प्रस्थान 11ः00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12ः15 बजे प्रस्थान 12ः20 बजे, मूरी आगमन 13ः18 बजे प्रस्थान 13ः20 बजे, रांची आगमन 14ः35 बजे प्रस्थान 14ः40 बजे, हटिया आगमन 14ः55 बजे प्रस्थान 15ः00 बजे, राउरकेला आगमन 18ः25 बजे प्रस्थान 18ः30 बजे, बिलासपुर आगमन 23ः40 बजे प्रस्थान 23ः55 बजे, गोंदिया आगमन 04ः25 बजे प्रस्थान 04ः27 बजे, काज़ीपेट आगमन 14ः35 बजे प्रस्थान 14ः37 बजे एवं सिकंदराबाद आगमन गुरुवार 17ः40 बजे होगा।
इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 06 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 05 कोच कुल 23 कोच होंगे ।