हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में एलईडी लाईट अधिस्ठपन फेज 2 का कार्य वार्ड नं 22 से शुरू हुआ। जिसका उदघाटन
विधायक मनीष जायसवाल द्वारा किया गया। विधायक ने इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का ईईएसएल कंपनी को कहा।
इसमें लगभग छह करोड़ की लागत से 7285 एलईडी लाईट निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में लगाई जायेंगी।
नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने आदेश दिया कि सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र के लिए पांच टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाया जाए तथा इनके मेंटेनेंस पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
कनीय अभियंता राजकुमार रजवार को प्रतिदिन कार्य प्रगती का प्रतिवेदन तैयार कर नगर आयुक्त को अवगत कराने का आदेश प्राप्त हुआ।
विदित है की निगम के द्वारा पूर्व में ईएसएल कंपनी के द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से स्ट्रीटलाईट लगाई गई थी।
अब द्वितिय फेज में निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए वार्डो एवं पुराने वार्डो के बचे हुए इलाकों में ईईएसएल कंपनी के द्वारा लाइट अधिस्थापन का कार्य किया जाएगा।
इन लाईटों के अधिष्ठापन की लागत का भुगतान निगम अपनी स्वयं की आय यथा होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स इत्यादि से करता है।