मुंबई: इंफ्रा सेक्टर की एक और कंपनी स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करने वाली है।
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड अपना आईपीओ 7 जुलाई को लांच करेगी, यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जुलाई तक खुलेगा।
कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 19 जुलाई को होने की संभावना है। जीआरआईएल इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिये 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी।
ये शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा इंवेस्टर्स जारी करेगी। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी।
फ्रेश शेयर इश्यू नहीं होने की वजह से कंपनी को इस आईपीओ के जरिये जुटाए फंड्स में से कोई हिस्सा नहीं मिलेगा।
इस आईपीओ लिए जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर लोकेश बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड 11.42 लाख शेयर जारी करेगी।
इससे कंपनी में लोकेश बिल्डर्स की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत कम होगी। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप जसम्रीत प्राइम, जसमीत फैशन आदि कुल 3.07 लाख शेयर की ब्रिकी होगी।
इस आईपीओ के जरिये जीआरआईएल से इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड 1 एग्जिट कर जाएंगे।
यानी ये दोनों फंड्स अपनी पूरी हिस्सेदारी 95.73 लाख शेयर इस आईपीओ में बेच देने वाले है। इनके अलावा कंपनी के इंवेस्टर प्रदाप अग्रवाल भी अपने 5 लाख इक्विटी शेयर में से कुछ शेयर बेचने वाले है।