गढ़वा: रंका पुलिस ने गुरूवार को गोरगड़ा गांव निवासी विजय प्रजापति की पत्नी बिंदा देवी की हत्या के मामले में चचेरा देवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 27 जून को रंका के गोरगड़ा चरकपत्थरी नाला के पास एक महिला का शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
28 जून को मृतका के ससुर दरगाही प्रजापति के बयान के आधार पर थाने में गांव के ही अखिलेश प्रजापति, राजा राम, मुसनी कुंवर, अखिलेश की पत्नी और राजा राम की पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या का आरोप लगाया था।
प्राथमिकी के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मामले की छानबीन की गई और अखिलेश, जवाहिर चौधरी और संदीप सोनी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान इन तीनों ने अपना दोष स्वीकार किया और बताया कि पुरानी दुश्मनी में बिंदा की हत्या की थी।
छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक, सह थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, शाबाज अंसारी, विकास कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।