Maruti suzuki इंडिया ने फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड 31 जुलाई तक बढ़ाया

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: अगर आपके पास मारुति कार हैं,तब आपके लिए खुशखबरी है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि उनके ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

उन ग्राहकों के लिए इस सुविधा का विस्तार किया है जिनके 15 मार्च 2021 से 30 जून 2021 के बीच फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड खत्म हो रहे थे।

इस बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले मारुति का यह ऑफर 15 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक खत्म होना था, लेकिन बाद में कंपनी ने इस बढ़कर 30 जून 2021 तक कर दिया था।

अब इस एक महीने और बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।  मारुति खरीदने वाले ग्राहकों की सुविधा को देखकर यह किया जा रहा है।

कोरोना संकट की वजह से देश के कई इलाकों में अब भी आने-जाने पर प्रतिबंध है।

अब हमारे ग्राहक मारुति सुजुकी इंडिया की सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते है। मारुति सुजुकी के सभी वर्कशॉप अब स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा है कि जो ग्राहक अपने मारुति कार की सर्विस के लिए वर्कशॉप विजिट नहीं कर सकते, उनके लिए घर से कार उठाने और फिर घर तक कार पहुंचाने की सुविधा है।

मारुति के ग्राहकों से अपील है कि वे अपने वाहन की सही देखभाल के हिसाब से कंपनी के इस ऑफर का फायदा जरूर उठाएं।

Share This Article