भारत

गोल्डन बाबा ने बनवाया सोने का मास्क, बोले- इससे कभी नहीं होगा कोरोना

कानपुर: कोरोना से बचना है तो अब सबके लिए मास्क लगाना जरूरी है। लोग अपने ड्रेस के मैचिंग के मास्क लगा रहा हैं।

इसी बीच कानपुर के जाने-माने गोल्डन बाबा ने सोने का मास्क बनवाया है। जो इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है।

गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सेंगर के इस मास्क की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

मनोजानंद महाराज उर्फ गोल्डन बाबा का कहना है कि, मास्क के अंदर एक सैनिटाइजर की लेयर है, जो 36 महीने तक काम करेगी।

उन्होंने अपने मास्क को शिव शरण मास्क का नाम दिया है। वह कहते हैं, “दूसरी कोविड लहर घातक रही है।

कई ने ठीक से मास्क नहीं पहना है। यह मास्क ट्रिपल कोटेड है, सैनिटाइज़ किया गया है और 3 साल तक टिक सकता है।”

बता दें कि मनोज को सोना पहनने का बहुत शौक है और इसी वजह से ये गोल्डन बाबा के नाम से जाने जाते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker