देवघर: देवघर पुलिस के द्वारा लगातार साइबर अपराधियों की पकड़ को कमजोर करने के लिए गिरफ्तारियां की जा रही है।
इसी कड़ी में देवघर के एसपी धनंजय कुमार सिंह के आदेश पर साइबर थाना पुलिस ने देवघर जिले के पालाजोरी सारवां और मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की छापेमारी के क्रम में 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों के पास से देवघर पुलिस ने 25 मोबाइल फोन 29 सिम कार्ड 9 एटीएम कार्ड 7 पासबुक तीन चेक बुक और एक ग्यारह हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
जिसमें खास बात यह है कि सारवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी सीएसपी संचालक है जानकारी देते हुए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि यह सभी साइबर अपराधी प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के लाभुकों को पैसा दिलवाने के नाम पर ठगी किया करते थे।
इसके अलावा फर्जी सिम कार्ड के आधार पर फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों से ओटीपी की जानकारी कर हासिल कर ठगी की घटना को अंजाम दिया कर रहे थे।
इसके अलावा पुरानी तकनीक के पेटीएम गूगल पर जैसे ऐप का इस्तेमाल कर लोगों से ओटीपी हासिल कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे । देवघर पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।