दुमका: Lockdown Jharkhand कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार ने रविवार को पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। सभी जानते हैं कि वीकेंड लाकडाउन में दुकानें बंद रखने का सरकारी निर्देश है।
रविवार को शहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा लेनिक टीन बाजार का मछली बाजार रोज की तरह गुलजार था। सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी पहुंचे।
अधिकारियों ने बाजार की घेराबंदी कर 24 दुकानदारों और 50 से अधिक खरीदारों को करीब एक घंटे तक रोककर रखा।
खरीदारों को गलती दोहराने पर जुर्माना की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन दुकानदारों से 25 हजार रुपये गए।
सुबह नौ बजे सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शहर भ्रमण पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि मछली बाजार रोज की तरह खुला है।
जब वह बाजार पहुंचे तो दुकानदारों ने अंदर से ताला लगा लिया।
बीडीओ की सूचना पर नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोददार और सीओ यामुन रविदास मौके पर पहुंचे और बाजार का ताला खुलवाया।
बीडीओ ने सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया, लेकिन दुकानदारों के अनुरोध पर केवल जुर्माना वसूला।
बीडीओ ने चेतावनी दी कि इस बार केवल जुर्माना लेकर छोड़ रहे हैं, अगर अगली बार पकड़ में आए तो दोगुना जुर्माना लिया जाएगा।
हम लोग जुर्माना देने में सक्षम नहीं
बीडीओ ने पहले सभी दुकानदारों पर 10-10 हजार का जुर्माना बोला। जुर्माना की इतनी बड़ी रकम सुनकर सभी दंग रह गए। कहा कि 10 हजार नहीं देंगे तो कितने दिन जेल में रहना होगा।
हम लोग जुर्माना देने में सक्षम नहीं हैं, जेल जाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद थाना प्रभारी ने बीडीओ से बात कर जुर्माना की राशि कम करवाई।
दुकानदारों ने आश्वासन दिया कि आज के बाद लाकडाउन में भूलकर दुकान नहीं खोलेंगे। जितनी की कमाई नहीं है उससे कहीं अधिक जुर्माना देना पड़ रहा है।