रांची: आतंक के पर्याय बने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई पर लगाम कसने की झारखंड पुलिस ने फुलप्रूफ तैयार कर ली है।
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सहित सात टॉपमोस्ट वांटेड उग्रवादियों का फोटो जारी करते हुए भारी ईनाम की घोषणा की गई है। इन उग्रवादियों को गिरफ्तार करवाने और इनके द्वारा अर्जित प्रॉपर्टी का इन्फॉर्मेशन देने वाले शख्स को झारखंड पुलिस ईनाम देगी।
किस पर कितना ईनाम
झारखंड पुलिस द्वारा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत सभी सात मोस्ट वांटेड उग्रवादियों को लेकर ईनाम की घोषणा की गई है।
इनमें 25 लाख का ईनामी दिनेश गोप, 15 लाख का ईनामी जिदन गुड़िया, 10 लाख का ईनामी तिलकेश्वर गोप समेत अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, अजय पूर्ति, सनिचर पूर्ति और ईनामी मंगरा लुगुन की गिरफ्तार को लेकर दो-दो लाख के ईनाम की घोषणा की गई है।
इन्फॉर्मेशन देने वाले की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी
इन सातों उग्रवादियों और उनकी प्रॉपर्टी के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस या रांची रेंज के डीआइजी के नंबर 9431706118, रांची एसएसपी 9431706136, खूंटी एसपी 9431706116, गुमला एसपी 9431706376, सिमडेगा एसपी 9431116444 और एसपी चाईबासा 9431706451 को सूचित करने की अपील झारखंड पुलिस द्वारा आम लोगों से की गई है. सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी सार्वजनिक नहीं की जाएगी।