खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा सोमवार को कर्रा प्रखंड के लरता डहूटोली पहुंचे और शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
मुंडा ने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में कभी नंगे पाव न रहें, हमेशा जूता आदि पहनकर रहे।
उन्होंने कहा कि किसानों को वज्रपात से बचाने के लिए गांवों में रबर के जूतों का वितरण किया जाना चाहिए।
मौके पर मंत्री ने कर्रा के सीओ वैद्यनाथ कामती से पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा आदि के बारे में जानकारी ली।
सीओ ने बताया कि तत्काल सहायता के रूप में दस हजार रुपये दिये गये हैं। प्रति मृतक चार लाख रुपये की दर से परिवार को बीस लाख का मुआवजा दिया जायेगा।
इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। ज्ञात हो कि शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी थी। मृतकों में मांगा मुंडा, उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्र वधु और पोता शामिल हैं।
मां की गोद में एक बच्चा जीवित बच गया। घर में अब मांगा की दो बेटियां करूणा कुमारी और कृपा कुमारी के अलावा मांगा का अबोध पोता अर्पण होरो ही घर में रह गये हैं।
करूणा दिल्ली में काम करती है। वह सोमवार को अपने घर पहुंची। मौके पर ग्रामीणों ने गांव में पक्की सड़क, नाली और आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग मंत्री से की।