रांची: Ranchi University यूजी UG और पीजी PG फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में हाेगी। जी हां रांची यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. कामिनी कुमार ने कहा है कि परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को कोविड की वैक्सीन दिलाई जाएगी।
प्रो. कामिनी सोमवार को एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में मिलने आए छात्रों से बात कर रहीं थी।
छात्रों ने कहा कि बिना परीक्षा के प्रमोट कर रहे छात्रों का परीक्षा शुल्क वापस किया जाए।
इस पर वीसी ने कहा कि प्रमोट करने में भी आरयू प्रशासन को काफी खर्च करना पड़ रहा है।
शुल्क वापसी और वोकेशनल कोर्स में शुल्क कटौती के प्रस्ताव पर विवि की फाइनांस कमेटी में फैसला लिया जाएगा।
8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
वीसी ने कहा कि परीक्षा से 15-20 दिन पहले प्रोग्राम जारी किया जाएगा।
पीजी की ऑफलाइन परीक्षा के लिए सरकार से अनुमति मांगी गई है। बताते चलें कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर में आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं।
1 लाख छात्र बिना परीक्षा के अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट
बता दें कि कि इस सत्र में एक लाख छात्र बिना परीक्षा के अगले सेमेस्टर में प्रमोट हो रहे हैं। मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष झा, अनिकेत सिंह, रोमा तिर्की, छात्र संघ प्रेसिडेंट नीरज, पल्लवी गाड़ी, शुभम पुरोहित, रवि अग्रवाल, रितेश सिंह, प्रियंका तिवारी, निवास मंडल, सौरभ कुमार समेत अन्य थे।