मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ Neha Kakkar सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी बाथरुम वाली तस्वीर शेयर की हैं, जिस पर फैंस अपना खूब प्यार लुटा रहें तो वहीं नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह भी फिदा हो गए।
नेहा कक्कड़ ने अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वो बाथरूम में बैठी नजर आ रही हैं।
नेहा बाथटब के एज पर बैठी हैं और मुस्कुरा रही हैं। नेहा व्हाइट बाथरोब और बाथरूम फ्लैट्स पहने हैं। नेहा इन तस्वीरों में बहुत क्यूट लग रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ नेहा नें लिखा कि ‘गुड मॉर्निंग…नहा ली हूं, दिन की शुरुआत पॉजिटिव चाय के साथ करते हैं।
‘इनकी इन तस्वीरों को देखकर पति रोहनप्रीत सिंह खुद को रोक नहीं पाए हैं। उन्होंने नेहा तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही कमेंट कर दिया है।
रोहनप्रीत सिंह ने लिखा, ‘आह आह.. वॉओ हाय.. ओह मेरा मतलब है कि कितनी खूबसूरत हो….’ नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर भाई टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट किया है।
टोनी ने लिखा, ‘कितनी खूबसूरत।’ तीन घंटे पहले सामने आई इस तस्वीर पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो री है।
बता दें, रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।
दोनों ने बीते साल शादी की थी और इनकी शादी को लेकर खूब बज था।
दोनों साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए हैं। फिलहाल, नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल शो की जज हैं।