दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहिटिया गांव के समीप बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार युवतियां गम्भीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों में एक युवक और एक युवती हैं।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैयाहाट से प्राथमिक उपचार कर देवघर भेजा गया है।
बताया गया है कि मृतकों के नाम दीपक गुप्ता और मुनमुन कुमारी है। घायलों में शहजादी, सुजाता, श्वेता, काजल हैं।
कार में सवार सभी युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। तेज गति से आ रही कार का पिछला पहिया अचानक फट गया, जिससे कार पेड़ से जा टकरा गई।
हादसे में कार चालक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक कार पर सवार सभी लोग कैटरिंग का काम कर गोड्डा से वापस लौट रहे थे।
इसी क्रम में हादसे के शिकार हो गए। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।