मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार एक दौर में पुणे में दिलीप कुमार की शुटिंग देखने साइकिल से गए थे। उस समय पहली बार उन्होंने दूर से दिलीप कुमार को देखा था।
शरद पवार ने उस दौर को याद करते हुए आज दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शरद पवार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्हें पता चला कि पुणे के जेजुरी में दिलीप कुमार की फिल्म की शूटिंग हो रही थी।
उस समय अपने मित्रों सहित वे जेजुरी साइकिल से गए थे और वहां दूर से पहली बार दिलीप कुमार को देखा था। राजनीति में आने के बाद दिलीप कुमार के साथ उनके साथ मित्रता हो गई थी।
दिलीप कुमार जितने अच्छे फिल्म कलाकार थे, उससे भी बढक़र वे बहुत ही अच्छे इंसान थे। दिलीप कुमार ने उनकी कई प्रचार सभाओं को भी संबोधित किया है।
शरद पवार ने कहा कि दिलीप कुमार राजनीति में भी सक्रिय रहे। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के महत्वपूर्ण शेरिफ पद पर भी उन्होंने काम किया।
इसी तरह भारत-चीन, भारत -पाकिस्तान युद्ध के बाद दिलीप कुमार ने भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण काम किया
शरद पवार ने कहा कि दिलीप कुमार अपने देश के अलावा विदेशों में भी उतने ही लोकप्रिय थे। एक बार दक्षिण-पूर्व देशों के दौरे में दिलीप कुमार उनके साथ थे।
मिस्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हम वहां पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहले से दिलीप कुमार को देखने के लिए भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी।
शरद पवार ने बताया कि दिलीप कुमार के निधन से कला जगत व उनके चहेतों का बहुत नुकसान हुआ है।
उन्होंने आजीवन कला की सेवा की, देश हमेशा उनकी इस सेवा के लिए कृतज्ञ रहेगा।