धनबाद: पूर्वी टुंडी थाना पुलिस ने गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर स्थित शंकरडीह पेट्रोल पंप के समीप भूतगडिया में चल रहे अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी की। यहां से पुलिस ने आठ टन कोयला जब्त कर दाे लोगों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने दल बल के साथ भूतगडिया में चल रहे अवैध कोयला डिपो पर छापा मारा।
पुलिस ने यहां पर आठ टन अवैध कोयला जब्त कर ट्रैक्टर से थाना ले आई। पुलिस ने मौके से बादल चंद्र दां और मदन चंद दां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।