पाकुड़: मुफसिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणखोर के हजरत शेख को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी शादीशुदा और बाल बच्चों वाला है। पीड़िता बीड़ी मजदूर है। बीड़ी लेन देन के दौरान दोनों करीब आए थे।
इस दौरान हजरत ने शादी करने की बात कह उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया।
गर्भवती होने के बाद जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने इंकार कर दिया।
आखिरकार पीड़िता ने मंगलवार को हजरत के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार मलिक ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया है।