नई दिल्ली: चाइनीज कंपनी रियलमी ने वियतनाम मार्केट में सी21 वाय स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
कंपनी का यह नया हैंडसेट सी सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
रियलमी सी21 वाय में यूनिसॉक टी610 चिपसेट दिया गया है। इसे अन्य बाजारों में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 11,300 रुपये है।
वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 13,000 रुपये है।
इसे ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन यह फोन न तो वियतनामी वेबसाइट पर लिस्ट पर लिस्ट किया गया है और न ही कंपनी के सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।
इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600×720 है। इसके फ्रंट में नॉच कटआउट है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है।
यह यूनिसॉक टी610 चिपसेट से लैस है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रियलमी सी21 वाय को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाय-फाय 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही इसमें माली जी52 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी और 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
वहीं, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है।