रांची: आसमानी बिजली(वज्रपात) से सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए डीसी छवि रंजन ने बुधवार को वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रथ के जरिए वज्रपात से सुरक्षा और बारिश के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस रथ को रांची जिला प्रशासन और वर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से संचालित किया गया है।
रथ को रवाना करते हुए डीसी ने कहा कि वज्रपात से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है। जागरुकता के अभाव में कई लोग इसके शिकार हो जाते हैं।
इस संबंध में लोगों को जागरूक करना सरकार और जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। प्रत्येक वर्ष वज्रपात से कई लोगों की जान जाती है।
ऐसे में रथ के माध्यम से वज्रपात के समय कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए, इसको बतलाया जाएगा।
जिन जगहों पर वज्रपात की आशंका सबसे अधिक है, वैसे क्षेत्रों में विशेषकर इस रथ के जरिये जागरुकता फैलायी जाएगी।
डीसी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित रहें। यदि अधिक बारिश या वज्रपात हो और आप घर से बाहर हों तो किसी भवन में शरण लें।
किसी पेड़ के नीचे न रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, टीवी आदि का उपयोग न करें। सुरक्षा के उद्देश्य से अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
इस अवसर पर मुख्य रुप से अपर समाहर्ता राजेश बरवार, आपदा प्रबंधन विभाग से कर्नल संजय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।