एनटीपीसी के सहयोग से 17.50 लाख में बनकर तैयार होगा भवन
रामगढ़: रामगढ़ थाना परिसर में डाइनिंग कम मेस भवन का निर्माण होगा। इसके लिए शुक्रवार को एसपी प्रभात कुमार ने भूमि पूजन किया है।
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के सहयोग से किचन का भवन बनकर तैयार होगा। इसमें 100 लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि रामगढ़ थाना में तथा पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहते हैं। उनके लिए कोई बेहतर मेस भवन नहीं था।
जिसकी वजह से भोजन बनाने और लोगों को खिलाने में काफी दिक्कत होती थी। एनटीपीसी में इस कार्य के लिए सहयोग दिया है जन सहयोग के तहत यह कार्य हो रहा है।
मौके पर एनटीपीसी के डीजीएम मृत्युंजय यादव भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस भवन को बनाने में 17 लाख 50 हजार की लागत आएगी।
उन्होंने बताया कि रामगढ़ पुलिस आम लोगों की सुरक्षा में 24 घंटे तत्पर रहती है।
उनके लिए भी कुछ बेहतर सुविधा हो इसके लिए एनटीपीसी कंपनी की ओर से उन्हें सहयोग के रूप में यह प्रदान किया जा रहा है।
भूमि पूजन के मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार, सार्जेंट मेजर मंसू गोप भी मौजूद थे।