रांची में ग्रीन राशन कार्ड बनाने के लिए 890 लोगों ने दिए आवेदन

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के आदेश पर जिले के सभी प्रखण्डों एवं शहरी अंचल कार्यालयों में आठ और नौ जुलाई को हरा राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न प्रखण्ड एवं अंचल से लगभग 890 लोगों ने नया राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन दिए।

साथ ही पूर्व से निर्गत राशन कार्ड में सदस्यों का नाम जोड़ने के लिये कुल 1944 आवेदन प्राप्त किये गए।

इसके अलावा 258 आवेदन राशन कार्ड में आधार सीडिंग करने के लिये प्राप्त किया गया।

Share This Article