धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर काली बस्ती लोडिंग प्वॉइंट पर शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान कोयला मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी।
आरोप है कि मजदूरों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने मौके से दर्जनों मजदूरों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, सरकारी कोयला उठाव में नियोजन की मांग को लेकर दर्जनों स्थानीय मजदूर लोडिंग प्वॉइंट पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।
मौके पर मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने इस दौरान लोडिंग प्वॉइंट पर कोयला उठाव का काम भी रोक रखा था।
आरोप है कि इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों पर विरोध जता रहे मजदूरों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उग्र हुए मजदूरों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया।
पुलिस ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों मजदूरों को हिरासत में भी लिया है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे धनबाद एसडीएम ने बताया कि पहले ही लोडिंग प्वॉइंट को लेकर समझौता हो चुका है।
इसके बावजूद शुक्रवार को कुछ मजदूर मौके पर जमा होकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।
विरोध जता रहे मजदूरों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद उन्हें मौके से खदेड़ा गया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।