कोरोना वायरस का लैंबडा वेरियंट चिंता का विषय, देश में नहीं आया कोई मामला: डॉ. वीके पॉल

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि कोरोना वायरस का सातवां वेरियंट लैंबडा चिंता का विषय है। यह विश्व के 25 देशों में फैल चुका है।

भारत में अभी इस वेरियंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। केन्द्र सरकार इस वेरियंट को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर है।

केरल में जीका वायरस के आए 19 मामले, केन्द्र ने भेजी टीम

शुक्रवार को डॉ. वीके पॉल ने बताया कि केरल में जीका वायरस के कुछ मामले सामने आए हैं।

इसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की टीम भेजी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छह सदस्यीय टीम में सभी विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जो वहां कि स्थिति का आंकलन करेंगे और इसे रोकने के उपाय करेंगे।

बताते चलें कि केरल में कोरोना वायरस के साथ अब जीका वायरस के 19 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसको लेकर राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी त्वरित कदम उठा रही है।

Share This Article