कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़े जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन आतंकियों के बारे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जानकारी मांगी है।
मंगलवार को एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलैमन निशा कुमार ने बताया है कि आतंकियों के क्या इरादे थे, कहां-कहां नेटवर्क बनाए थे, स्लीपर सेल के बारे में क्या कुछ जानकारी दी है आदि के बारे में एनआईए ने सूचना मांगी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों के बारे में जो जानकारी मिली थी, उसे पुलिस ने एनआईए के साथ साझा की है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से तीनों आतंकी नजिउर रहमान उर्फ जोसेफ, मिकाइल खान उर्फ शेख साबिर और रबिउल इस्लाम को पकड़ा गया था।
पूछताछ के दौरान इन आतंकियों ने कोलकाता में पहले से ही जेएमबी का स्लीपर सेल होने की पूरी जानकारी दी है।
इसका नाम उन्होंने हरिदेवपुर का रहने वाला सलीम मुंशी बताया है। पुलिस के अनुसार तीनों आतंंकियों ने उसी के घर में पनाह ली थी। मुंशी ने इनका आधार कार्ड और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज बनाने में भी मदद की थी।
इसके अलावा कोलकाता में कभी फल बेचने वाले तो कभी घूम-घूम कर कुछ अन्य सामानों की बिक्री करने वाले के वेश में कई महत्वपूर्ण जगहों की रेकी कर चुके हैं।