लातेहार: वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से न्यू पुलिस लाइन में 72 वां वनमहोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम क उपायुक्त अबु इमरान ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि हमें वायु, जल समेत अन्य चीजें पर्यावरण से ही प्राप्त होती है l हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी पर्यावरण के संरक्षण में अपना योगदान दें।
उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले स्वार्थी तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही l
एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुँचाना अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मारने जैसा है l
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की अपील की। डीएफओ रोशन कुमार ने कहा कि पर्यावरण से ही जीवन है l
उन्होंने कहा कि वनमहोत्सव कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की ओर से लगभग आज के दिन 60 से 70 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है जबकि जिले में दो लाख पौधे लगाये जाने हैं l
कार्यक्रम के दौरान एएसपी विपुल पाण्डेय एवं सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने भी पर्यावरण संरक्षण कर जीवन को संरक्षित करने की बात कही। मौके पर रेंजर समेत पुलिस के जवान माजूद थे।