चतरा: नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष नक्सल विरोधी अभियान के दौरान .315 बोर का एक रायफल व तीन जिंदा कारतूस के साथ टीएसपीसी एरिया कमांडर व दुर्दांत नक्सली जितेंद्र उर्फ निर्भय को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी सर्वाधिक नक्सल प्रभावित कुन्दा थाना क्षेत्र के हिंदिया इलाके से हुई है।
एसपी कार्यालय में शुक्रवार की शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली एरिया कमांडर जितेन्द्र यादव उर्फ निर्भय हिंदिया गांव में रुका हुआ है।
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजूर, कुन्दा थाना प्रभारी बंटी यादव, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कम्पनी कमांडर सुखबीर मल्लिक, निरीक्षक खिरोधर कुमार के संयुक्त नेतृव में अभियान चलाकर उसे हथियार के साथ दबोच लिया गया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर करीब दस वर्षों से संगठन में सक्रिय था। उसके विरुद्ध चतरा, लातेहार व पलामू के विभिन्न थानों में छह नक्सल मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में पुलिस उसकी लम्बे समय से तलाश कर रही थी।