न्यूज़ अरोमा खूंटी: तमाड़ रोड में सिंबुकेल पुल के पास गत गुरुवार की रात पुलिस ने एक ऑटो पर सवार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमेटी सदस्य कुख्यात नक्सली अमित मुंडा के प्रमुख सहयोगी श्यामसुंदर मुंडा उर्फ लेपा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सली खूंटी थाना के कदमा का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने चार वॉकी टॉकी सेट तथा दो माओवादी बैनर बरामद किए हैं।
यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने शुक्रवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
एसपी ने बताया कि गुरुवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी के सदस्य अमित मुंडा का प्रमुख सहयोगी श्यामसुंदर मुंडा एक टेंपो से प्रतिबंधित माओवादी बैनर एवं अन्य सामान नक्सलियों को पहुंचाने के लिए तमाड़ रोड से अड़की के मारंगबुरू जंगल जाने वाला है।
इस सूचना पर उन्होंने एएसपी अभियान रमेश कुमार तथा खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन कर सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामार टीम ने खूंटी-तमाड़ रोड में सिंबूकेल पुल के समीप एक टेंपो में अड़की की ओर जा रहे उक्त नक्सली को धर दबोचा। पुलिस ने उक्त टेंपो को भी जब्त कर लिया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध इसी वर्ष खूंटी थाने में 24 सितंबर को तथा सायको थाने में 30 नवंबर को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी।