लातेहार : आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा की अध्यक्षता में गुरुवार को कल्याण विभाग से 2021-22 में छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
इसमें आइटीडीए निदेशक ने वितीय वर्ष 2021-22 में प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण हेतु प्राथमिक, मध्य एवं उच्च वर्ग एक से 10 तक के छात्र-छात्राओं के डाटा अपग्रेडेशन और डिलीशन से संबंधित जानकारी ली।
इस बैठक में आईटीडीए निदेशक को बताया गया कि जिले में कुल 973 विद्यालयों के कुल 58246 बच्चों की सूची प्राप्त है।
इस पर निदेशक ने जांच कर अपग्रेडेशन और डिलीशन का कार्य अविलंब करने का निर्देश दिया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में साइकिल वितरण की भी समीक्षा की गयी। बताया गया कि प्रखंडों से कुल 12872 छात्रों की सूची प्राप्त की गयी है।
इस पर निदेशक ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि एक भी योग्य छा़त्र-छात्रा छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजना के लाभ से वंचित नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विभाग के लव कुमार, विनय कुमार, सत्यदेव मौजूद थे।