रांची: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में बीटेक इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के विभिन्न मामलों को लेकर तालाबंदी की गई। साथ ही परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
इंदरजीत ने बताया कि सत्र 2017- 21 के बीटेक के विद्यार्थियों को सेवेंथ सेमेस्टर में कोरोना पान्डेमिक में प्रमोट किया गया लेकिन चार महीने होने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया।
जिस कारण सैकड़ो छात्रों दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने से वंचित हो गए। सेवेंथ सेमेस्टर का परिणाम जल्द से जल्द दिया जाए।
साथ ही आठवें सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाए। प्रोमोट किये गए सभी विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क वापस किये जायें।
उन्होंने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर विद्यार्थियों के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी विश्विद्यालय पहुंचे। लेकिन विश्वविद्यालय के कोई भी सीनियर पदाधिकारी के मौजूद न रहने पर एनएसयूआई ने कुलपति गेट पर तालाबंदी की।
तालाबंदी की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आशीष झा पहुंचे। उसके बाद सभी ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया।
हंगामा होता देख एवं सभी बातों को सुनने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि तीन दिन के बाद 19 जुलाई को सेवेंथ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया जायेगा।
साथ ही एक सप्ताह के अंदर आठवें सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी।