रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू एजी कॉलोनी में एक घर में गुरुवार को अहले सुबह भीषण आग लग गई।
इस आगलगी में 50-60 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से घर के गैराज में आग लग गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया कि जिस घर में आग लगी वह भाजपा नेता सूर्य प्रकाश चौधरी का घर है। गुरुवार सुबह घर के गैराज में आग लगी।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने दो चार पहिया और चार बाइक को अपने आगोश में ले लिया।
आग को बढ़ता देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचती तबतक सभी वाहन जल कर राख हो चुके थे।
आग लगने के बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन विभाग का दस्ता अगर समय पर नहीं पहुंचता तो आग की लपटें पूरे घर को जला सकती थी। हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।