लोहरदगा: कुडू़ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी स्टैंड गन बरामद किया गया है।
अपराधियों की पहचान धर्मराज सिंह और सरफराज अंसारी के रूप में हुई।
कुडू़ थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना ने जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश है।
वाहन चेकिंग के दौरान युवकों के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है।
अवैध हथियार को मोटरसाइकिल की सीट के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था।
युवकों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।