बालूमाथ/लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू प्रखंड के टुंडाहातु स्कूल में लगी सोलर प्लेट की चोरी के मामले में बालूमाथ पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी थाना क्षेत्र के मतकोमा ग्राम के रहनेवाले हैं।
बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि कुछ महीने पहले टुंडाहातु ग्राम के विद्यालय में सोलर प्लेट चोरी होने का मामला प्रधानाध्यापक द्वारा बालूमाथ थाना में दर्ज कराया गया था।
इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की सोलर प्लेट भी बरामद की गयी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने चोरी करने की बात को स्वीकार किया है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 138/21 धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत मैं लातेहार भेज दिया गया।