लातेहार : व्यवहार न्यायालय में कार्यरत आशुलिपिक ध्रुव नारायण गुप्ता की मौत के बाद न्यायालय कर्मियों ने गुरुवार को जुलूस निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।
न्यायालय कर्मियों ने ज्ञापन में लिखा है कि ईश्वरी प्रसाद गुप्ता एवं उनके परिवारवालों ने मिलकर साजिश के तहत जान से मारने की कोशिश करते हुए हमारे सहकर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की।
इसमें ध्रुव नारायण गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये और रांची स्थित मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि थाना में अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि थाना प्रभारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
मामले में अनावश्यक देरी कर लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। न्यायलय कर्मियों ने सभी अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस मौके पर आनंद प्रकाश उरांव, फिरोज इमाम, राकेश कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार दुबे, राजीव कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार पंडित, इरशाद अहमद, शशि भूषण सिंह, हरि वल्लभ पांडेय, मनोज कुमार, भुनेश्वर कुशवाहा, चंदन कुमार, राजेंद्र कुमार, पासवान चंद्रभूषण, किशोर कुमार दुबे, अजय चौधरी, दिनेश कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, मुकेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।