न्यूज़ अरोमा दुमका: भाकपा माओवादी ने शुक्रवार को काठीकुंड थाना क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में पोस्टर चिपका कर पूर्व जोनल कमांडर सहदेव राय उर्फ ताला दा के निधन पर 13 जनवरी को शहादत दिवस के रूप में मनाए जाने एलान करते हुए इसमें आमजनों से भी शामिल होने की अपील की है।
संगठन की ओर से चिपकाए गए पोस्टर में संताल परगना की पवित्र धरती पर सूरज दा का अभिनंदन भी किया गया है। प्रखंड में पोस्टर चिपकाए जाने की खबर से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
हालांकि काठीकुंड थाना की पुलिस पोस्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पोस्टर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, वन विभाग कार्यालय, सिदो कान्हु प्रतिमा की चाहरदीवारी, आसनपहाड़ी पंचायत भवन में चिपकाए गए हैं।
शिकारीपाड़ा में हुए मुठभेड़ में मारा गया था ताला
13 जनवरी 2019 को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातुपहाड जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली सहदेव राय उर्फ ताला दा मारा गया था।
उस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को पुलिस की गोली थी लेकिन सभी भागने में सफल हो गए थे। सहदेव राय उर्फ ताला दा काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़ा सरूवापानी गांव का रहने वाला था।
उसका पिता बद्री राय भी माओवादी संगठन का नेता रहा था। वर्जन आधा दर्जन पोस्टरों को जब्त किया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।
पुलिस सक्रिय है और आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है। नक्सलियों के नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।