रांची: Ranchi Altaf Murder Case राजधानी रांची में बुधवार काे दिनदहाड़े डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में हुई जमीन कारोबारी अल्ताफ आलम हत्याकांड के खुलासे के बेहद करीब रांची पुलिस पहुंच गई है।
36 घंटे की लगातार छापेमारी और अनुसंधान में दो आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
पुलिस डोरंडा के छप्पनसेट मुहल्ले के पीछे से फूल को और बेलदार मुहल्ले से शोएब को गिरफ्तार की है।
दोनों से पूछताछ जारी है। इसमें मर्डर से पहले रेकी करने समेत कई अहम खुलासे हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
हत्याकांड में इस्तेमाल स्कूटी बरामद
बताया जा रहा है कि दोनों नामजद आरोपी अली खान के लिए काम करते थे। हालांकि, पुलिस अब तक खान तक नहीं पहुंच सकी है।
वहीं, अल्ताफ हत्याकांड में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस बरामद कर चुकी है।
एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दर्जी मुहल्ले में गुरुवार की देर रात तक छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
10 पहले ही रची थी हत्या की साजिश
अब तक की पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अल्ताफ की हत्या की साजिश 10 दिन पहले यानी चार जुलाई को ही रची जा चुकी थी।
इसके लिए शूटरों को तैयार किया गया था और लगातार अल्ताफ की रेकी की जा रही थी।
शूटर इस फिराक में थे कि जैसे ही वह अकेले मिले उसे खत्म कर देना है।
बुधवार को हिनू में आईलेक्स के पास एक ठेले के करीब अल्ताफ अपनी गाड़ी रोके हुए था, तभी शूटरों को मौका मिला और उन लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सात गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।