नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए क्षय रोग (टीबी) की जांच और परीक्षण की सिफारिश की है।
वहीं राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे अगस्त तक बेहतर निगरानी और टीबी एवं कोरोना के मामलों का पता लगाने के प्रयासों में एकरूपता लायें।
कोरोना प्रतिबंधों के प्रभाव के चलते 2020 में टीबी के मामलों की अधिसूचना में लगभग 25 फीसदी की कमी आई थी, लेकिन सभी राज्य ओपीडी समायोजन में गहन मामले की खोज के साथ-साथ समुदाय में सक्रिय मामले की खोज अभियानों के माध्यम से इस प्रभाव को कम करने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं।
टीबी के रोगाणु निष्क्रिय अवस्था में मानव शरीर में मौजूद हो सकते हैं। किसी भी कारण से व्यक्ति की प्रतिरक्षा कमजोर होने पर इसके रोगाणु में कई गुणा बढ़ोतरी होने की क्षमता होती है।