खूंटी: खूंटी जिले के शत-प्रतिशत योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से लाभान्वित करने को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं।
डीसी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना(पीएम किसान) के तहत जिले के सभी पात्र लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड से शत-प्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लाभुकों को केसीसी सहित अन्य योजनाओं से जोड़कर उन्हें अच्छादित किया जाए। लक्ष्य निर्धारित कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें।
उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडो में शनिवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
केसीसी से कृषकों को लाभान्वित करने के लिए हर प्रखण्ड में विशेष शिविर लगाए जायें और योग्य आवेदकों के आवेदन का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए।
इसमें सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक और किसान मित्र सहयोग करें।