न्यूज़ अरोमा कोडरमा: जिले के बांझेडीह पावर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी भगवान गोप की मौत ड्यूटी करने के दौरान शुक्रवार अहले सुबह हो गयी। मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वह तिलोकरी पंचायत के बेहराडीह का रहने वाले थे।
गौरतलब है कि भगवान गोप पहले हीरोडीह स्टेशन में रेलवे विभाग में काम किया करता था। सेवानिवृत्ति के बाद एक साल से बांझेडीह पावर प्लांट स्थित राइट्स कम्पनी में कार्यरत थे।
सुबह जब उसके साथ में काम करने वाले लोग उसे बेहोश अवस्था में देखा तो इलाज करने के लिए बांझेडीह पावर प्लांट के हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को जानकारी मिलने के साथ ही कई लोग वहां पहुंचे तथा पावर प्लांट पहुंचकर मजदूर यूनियन के सहयोग से तथा स्थाई कर्मचारियों व नेताओं के सहयोग से मुवायजा को लेकर मुख्य गेट जाम किया।
इसके कारण दिनभर कार्य ठप रहा। समाचार लिखे जाने तक इसका निराकरण नहीं हो पाया।
लगभग सैकड़ों की संख्या में मजदूर तथा ग्रामीण इकट्ठा थे। उसके मौत की सूचना के बाद सबसे पहले हिरोडीह पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, एक्टू जिला संयोजक विजय पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, युवा नेता उमेश यादव, अरूण यादव, पूर्व विधायक जानकी यादव, जिला मंत्री सुधीर सिंह आदि मौके पर पहुंचे।
सबने निर्णय लिया कि जब तक इस परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।