डुबलिन: भारतीय मूल के आयरलैंड के क्रिकेटर सिमी सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है।
सिमी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद भी अपने करियर का पहला एकदिवसीय शतक लगाया।
सिमी आठवें नंबर पर उतरकर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। सिमी ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 91 गेंदों पर 14 चौके लगाये।
सिमी जब क्रीज पर आए जब लोरकन टकर को एंडिले फेहुलकवायो ने सिर्फ एक रन पर पवेलियन भेज दिया था।
एक समय आयरलैंड का कुल स्कोर 6 विकेट पर 92 रन था। इसके बाद सिमी ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से रखे गए 347 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 47.1 ओवर में 276 रन ही बना पायी।
स्पिन ऑलराउंडर सिमी सिंह ने तेज गेंदबाजों एनरिज नोर्त्जे, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी की गेंदों पर जिस प्रकार का प्रदर्शन किया उससे सभी हैरान हो गये।
आठवें नंबर पर उतरने वाले स बल्लेबाज ने शतक लगाकर लोगों का दिल जीत लिया।